दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना क्या है? दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है। दिव्यांग रोजगार योजना के अंतर्गत सरकार दिव्यांगजनों/ विकलांगों को 10 लाख तक का लोन बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराती है।
एडिप योजना (ADIP Scheme) का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक सहायक उपकरणों की खरीद में मदद करना है। इन सहायक उपकरणों का उपयोग विकलांगों के शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देता है और उनकी विकलांगता को कम कर सकता है।
सरकारी विभाग के मुताबिक यदि किसी की एक आंख खराब व दूसरी ठीक हो तो उसे केवल स्वास्थ्य विभाग तीस परसेंट ही विकलांग का दर्जा देता है। इतना ही एक हाथ या पैर की एक अंगुली कटने पर 30 परसेंट से कम का ही फिजिकल डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट दिया जाता है।
Copyright @ 2021 Prayas India all right reserved. Developed & Maintain By Web Info Lab