दिव्यांग हुए तो क्या हुआ!

अरमान किसी से कम तो नहीं।।

माना हम तुमसे धीमे हैं पर

फिर भी तुम से कम तो नहीं।

तुम उड़ते हो, हम चलते हैं।

संघर्ष की आग में जलते हैं।।

बेशक़ तुमसे है उजियारा,पर

हम भी केवल तम तो नहीं।

माना हम तुमसे धीमे हैं पर_

फिर भी तुम से कम तो नहीं।

दया नहीं, सम्मान करो।

मुश्किल राहें आसान करो।।

बेशक़ तुम काफी सक्षम हो

लेकिन हम भी अक्षम तो नहीं।।

माना हम तुमसे धीमे हैं पर_

फिर भी तुम से कम तो नहीं।

सुगम्य बनाओ भारत को

फिर हम भी अलख जगायेंगे।

अक्षमता से सक्षमता की

मुख्यधारा में आयेंगे।।

देश की ख़ातिर कुछ करने का

जज़्बा हम में कम तो नहीं।

माना हम तुमसे धीमे हैं पर_

फिर भी तुम से कम तो नहीं

Comments are closed.

Subscribe Now

Contact Us






    Rajgangpur Sundargarh district, Odisha 770017

    Copyright @ 2021 Prayas India all right reserved. Developed & Maintain By Web Info Lab