मन के हारे हार है, मन के जीते जीत
इसी विचार को मन में धारण करके प्रयास इंडिया की टीम प्रयास में लगी है कि वह भारत की ऐसी प्रतिभाओ को सामने लाए जिनके सामने हार ने भी सिर झुका कर उनकी जीत को स्वीकारा हो l
समाज जिन्हे अपूर्ण कहता है, जिन्हे दोयम मान कर उनकी अवहेलना की जाती, टीम प्रयास ऐसी है प्रतिभाओं को सभी के सामने लाने के लिए तत्पर है, दिव्यांगों की दिव्यता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उनका हाथ थामने के लिए एकजुट है l
टीम प्रयास का यह प्रयास है कि वह लोगो के दिल से यह गलतफहमी निकाल सके कि दिव्यांगों को ईश्वर का श्राप होता है और वे सदैव दूसरों पर निर्भर रहते हैं, उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं होता बल्कि इसके विपरीत ये ईश्वर का उपहार होते है इनकी विलक्षणता अदिवितीय होती है, इसी बात को ध्यान मे रख कर है इस संस्था की नींव रखी गई और देश और विदेश के लोगो को इस से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया l
दिन- प्रतिदिन इस संस्था से जुड़ते लोगो की संख्या बताती है कि “उम्मीद कायम है अधूरेपन में भी, सूरज डूबने का अर्थ मात्र रात का अंधेरा नही होता बल्कि ये प्रारम्भ होता है नई सुबह का ” तो आइए हम संकल्प लेते है इस उम्मीद की रोशनी को हर घर में पंहुचाने का उसे रोशन बनाने का l
Vandana Batra
Copyright @ 2021 Prayas India all right reserved. Developed & Maintain By Web Info Lab