सभी देशों में दिव्यांग के साथ भेदभाव किया जाता है और उन्हें समाज से अलग करके देखा जाता है । सभी देशों में दिव्यांग को शिक्षा, रोजगार, यातायात आदि सुविधाओं तक अपनी पहुँच बनाने में समस्याएँ झेलनी पडती हैं, जिसके कारण वे शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अत्यन्त पिछड़ जाते है और अपना स्वास्थ्य भी खो देते हैं ।
Copyright @ 2021 Prayas India all right reserved. Developed & Maintain By Web Info Lab